जाने राकेश झुनझुनवाला के बारें में

देश के मशहूर निवेशक का निधन हो गया है |

राकेश झुनझुनवाला  भारत से सबसे बड़े निवेश थे | 

राकेश झुनझुनवाला ने अपने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार पर ध्यान देना शुरू किया था।

राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 मे 5000 हजार रुपए का निवेश किया था, जो की साल 2018 मे 11 हजार करोड़ रुपए हो चुका था।

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 43.39 हजार करोड़ रुपये है।

राकेश झुनझुनवाला बॉलीवुड के कुछ फिल्मों में भी पैसा लगा चुके है।

फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश पर राकेश झुनझुनवाला ने साल 2012 में पैसा लगाया था।

फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में एक्ट्रेस श्री देवी लीड रोल में थी। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 78 करोड़ कमाए थे।

फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश के बाद राकेश झुनझुनवाला ने शमिताभ और की एड का मे पैसा लगाया।